अप्रान्त WEB IME एवं शारदा लिपि वेबसाइट

समस्या: आजतक कम्प्यूटर एवं इण्टरनेट में अन्य भारतीय लिपिऔं के तरह शारदा लिपि कि उपलव्धता विशेष उत्साहजनक नहीं है। इसी कारण कम्प्यूटर के विभिन्न व्यवहार एवं प्रयोग और भिन्न भिन्न ब्राउजर में शारदा लिपि द्वारा लिखेगये लेखन सबको सही ढंग से पढ़ने में कईं समस्या दिखाइ दे रही है। शारदा लिपि में निर्मित वेबसाइट को देखनेवाले व्यक्तियोँ के कम्प्यूटर मेँ सही ढंग से कार्य करनेवाले शारदा फॉण्ट न होने कि अभियोग आती है।

समाधान: यह सभी समस्यायों के समाधान के साथ साथ शारदा फॉण्ट ना होते हुए और अपनी कम्प्यूटर में अन्य किसी सफ्टवेर का व्यवहार न करके भी उपयोगकर्त्ता अपने वेब साइट्‌ में सह्जता से शारदा लिपि से पढ़ने के लिए अप्रान्त Web IME का निर्माण किया गया है।

अप्रान्त Web IME आपकी वेबसाइट्‌ के लिए एक स्वतन्त्र व्यवस्था है। जिसके उपयोग से वेब सम्बन्धित विभिन्न ब्राउजर में आपके द्वारा बनाये गये/निर्मित विभिन्न वेबसाइट की तथ्य और सूचनाऔं को बिना किसी समस्या से पढ़ा जा सकता है।

  • यदि आपने अप्रान्त Web IME एवं शारदा डायनामिक फॉण्ट उपयोग कर वेबसाइट का निर्माण किया होगा तब, इसे देखने या पढ़नेवालें पाठक सहजता से वेबसाइट में दर्शाए गय तथ्य और सूचनाऔं को अच्छी तरह/सही ढंग से पढ़ सकते हैं एवं वेबसाइट में शारदा लिपि में लिख सकते है। ( जैसेकि प्रतिक्रिया प्रकाशित करना, वेबसाइट्‌ माध्यम से शारदा लिपि में पत्र लिखना आदि)
  • वेबसाइट में शारदा लिपि के अक्षर अधिकतर ब्राउजर में समान रूप से दृश्यमान होगा।
  • पाठकों के कम्प्यूटर में शारदा लिपि या अप्रान्त शारदा सफ्टवेर का होना आवश्यक नहीं है।

अप्रान्त Web IME का कार्य क्षमता

Browser/OS
शारदा लिपि में पढ़ा जा सकता है क्या?
शारदा लिपि में लिखा जा सकता है क्या?
Microsoft Edge
Firefox
Opera
Google Chrome
Windows OS ( Win 7/8/10)
Linux
Android (Chrome Browser)
Microsoft Surface

अप्रान्त Web IME भिन्न भिन्न संस्करण

  • केवल Dynamic Font: आपके द्वारा विकशित/निर्मित वेबसाइट में पहले से महजुद शारदा लिपि के लेखनों को केवल पढ़ सकते हैं, किन्तु शारदा लिपि में लिख नहीं सकते ( यथा:- प्रतिक्रिया प्रकाश करना)
  • प्रारम्भ : आपके द्वारा विकशित/निर्मित वेबसाइट में कोई भी शारदा लिपि में पढ़ सकते हैं और इसमें फोनेटिक की-बोर्ड के माध्यम से शारदा लिपि में लिख भी सकते हैं।

क्रय मूल्य एवं वेबसाइट परामर्श के लिए सम्पर्क करें - ८७६३२-५४५५७